Monday 2 May 2016

2 मई सबरजीत सिंह की पुण्यतिथि पर 11 ऐसी बाते जो हर हिंदुस्तानी को पता होनी चाहिए ...।

2 मई सबरजीत सिंह की पुण्यतिथि पर 11 ऐसी बाते जो हर हिंदुस्तानी को पता होनी चाहिए ...।
4/ 5
Oleh

Share This


जी हा आज 2 मई है आज ही के दिन सबरजीत सिंह ने पाकिस्तान में अपनी प्राण त्यागे थे । आज सबरजीत सिंह के पुण्यतिथि पे आपको 11 ऐसी बाते बतायंगे जो हर भारतीय नागरिक को जाननी चाहिए ।





(1)  सबरजीत सिंह भारत पाकिस्तान की सीमा पे बसेतरनतारन जिले में भिखीविंड गाँव का रहने वाला था । 30 अगस्त की रात को अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में घुसने पे उसे पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार किया ।



(2)  सबरजीत को लाहौर और फैसलाबाद के बम धमाके का आरोपी बना के जेल में बन्द किया गया ।


(3) पाकिस्तान कोर्ट ने उसे मंजीत सिंह मान के 15 सितम्बर 1991 को फॉसी की सजा सुनाई गयी ।

(4)  सबरजीत के परिवार में उसकी बहन पत्नी और दो बेटिया है उनकी बहन ने भी उनकी रिहाई की तमाम कोशिस की पर सफल ना हो पाई ।



(5) सबरजीत ने पाकिस्तान राष्ट्रपति के पास 5 बार दया याचिका भेजी पर मंजूरी नही मिली ।

(6)  सबरजीत पर लाहौर की जेल में हमला हुआ उसके बाद उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया 


(7) सबरजीत सिंह की जीवनी पर एक फ़िल्म भी बन रही है 

(8)  सबरजीत ने जेल में रहते हुए चिठ्ठी लिखी जिसमे उसने आशंका जताई की उसे यहा धीमा जहर दिया जा रहा है



(9) उसके साथ पाकिस्तान की जेल में नर्क से भी बद्तर व्यवहार होता था ।

(10)  उसने अपनी चिठ्ठी में लिखा की मुझसे यहा मंजीत सिंह होना जबदरस्ती कबूलने को कहा जा रहा है ।

(11) उसके ऊपर जो भी जुर्म होता था अगर उसका वो कोर्ट में भी बखान करता तो उसे कोर्ट नजरअंदाज करता था ।


पाकिस्तनी ऑफिसर उस पे पागल पागल कह के हस्ते थे ।



आज 2 मई है सबरजीत सिंह की पुण्यतिथि हम justafuture के परिवार की तरफ से सबरजीत सिंह को नमन करते है ।


इस पोस्ट को शेयर कर के सबरजीत सिंह को श्रद्धांजलि दीजिये ।


।।जय हिन्द।।

Image source ndtv
Category:

Share Post

Related Posts

avatar
Your Name Here

Follow Me On:

Write Something About You Here. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nulla tristique ipsum non nunc fermentum pellentesque. Curabitur sit amet porttitor nisi. Suspendisse non tempus ipsum.

Receive Quality Articles Straight in your Inbox by submitting your Email below.