असफलता से सफलता तक का सफर
4/
5
Oleh
Unknown
Never give up...
BM के Tom Watson का कहना है, “अगर आप सफल होना चाहते हैं तो अपनी असफलता कि दर दूनी कर दीजिये।” ठोकर खाने के बाद हमे खुद से यह पूछना चाहिए कि हमने इस ठोकर से क्या सीखा? असफलता को ताकत बनाकर सफल होने का गुण हर महान व्यक्ति में दिखता है।
असफलता से सफलता तक का सफर
1 ) Jan Koum और Brian Acton जब फेसबुक में नौकरी के लिए गए थे, तब फेसबुक ने इन दोनों को काबिल न मानकर नौकरी देने से मना कर दिया था। बाद में उन दोनों ने बहुत मेनहत की और व्हाट्सप्प को बनाया। जिसे कुछ समय पहले ही फेसबुक ने लगभग 95 हज़ार करोड़ रुपयों में खरीदा।
2 ) रेडियो स्टेशन में जब अमिताभ बच्चन नौकरी के लिए गए थे, तब उन्हें यह कहकर नौकरी नहीं दी थी, कि उनकी आवाज ख़राब है। लेकिन आज लोग उसी खराव आवाज के दीवाने हैं। उनकी एक झलक पाने को लोग तरसते हैं।
3 ) A.P.J. Abdul Kalam पायलट के test में fail हो गए थे, लेकिन टेस्ट में फेल होने पर वो निराश नहीं हुए, उन्होंने अपनी असफलता को अपनी ताकत बनाया, और अन्य सभी रूपों में सफल हुए।
4 ) Abraham Lincoln जिन्हे आप सभी लोग जानते होगे, वो मात्र 20 साल की उम्र में एक बिज़नेस में असफल हुए, 22 साल की उम्र में वो चुनाव हारे, 24 साल की उम्र में फिर एक बार बिज़नेस में असफल हुए, 26 वर्ष की उम्र में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई, 34 साल की उम्र में वह कांग्रेस का चुनाव और 45 में सीनेट का चुनाव हार गए। 40 साल से भी अधिक समय तक संघर्ष करने के बाद और अपनी असफलता से निराश न होने के गुण के कारण ही वो सफल हुए।हुए।
सोचिये अगर ये सभी लोगो को अपनी असफलता से कोई फर्क ना पड़ता, या ये लोग अपनी असफलता को अपनी किस्मत मानकर बैठ जाते, तो क्या होता ?
दोस्तों सफलता या असफलता किसी की किस्मत में नहीं होती। हमारी सोच और समस्याओ के प्रति हमारा नजरिया हमारी सफलता और असफलता का प्रतीक होता है। सफल लोग अपनी समस्याओ के प्रति हमेशा सकारात्मक विचार रखते हैं, और उन्हें खुद पर विश्वास होता है कि उनकी मेनहत एक दिन रंग लायेगी, और वो सफलता के शिखर पर होगे। असफल लोग अपनी समस्याओ के प्रति हमेशा नकारात्मक विचार रखते हैं। वे सोचते हैं,कि ये समस्या हमारी किस्मत में ही हैं, और हम कुछ भी कर ले इन्हे दूर नहीं कर सकते। ऐसा सोचकर वह आगे बढ़ना छोड़ देते हैं।
दोस्तों असफल होने के बाद होने वाले दुःख से हमारे अन्दर बहुत ज्यादा ताकत आ जाती हैं, जिसे हम सफल होने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Napolean Hill ने कहा भी हैं –
हर समस्या अपने साथ अपने बराबर का या अपने से बड़ा अवसर साथ लाती है।
Your Name Here
Receive Quality Articles Straight in your Inbox by submitting your Email below.





1 comments:
Write commentsMost valuable content on your blog. I am really very big follower of your blog after reading your blog. This is first time when I visited your blog. I am beginner as a blogger and this is my blog - www.sadupayog.blogspot
ReplyI wanted to add a Facebook-Twitter sharing button floating widget in my blog. So please please suggest me how can I add this social sharing button floating widget like you.
I am waiting for your blog Thank You.